officer arrested for taking bribe
officer, arrested, bride,

जयपुर। फरियादी से ही सात हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान ने एक थानेदार को रंगे हाथों पकड़ा है। गिरफ्तार थानेदार गिरधारी लाल है। वह सीकर के अजीतगढ़ थाने में कार्यवाहक इंचार्ज है और एएसआई पद पर है। ब्यूरो के महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी वीरेन्द्र सिंह ने शिकायत दी थी कि उसके साथ हुई मारपीट के एक मामले में चालान पेश करने के लिए और केस मजबूत बनाने के लिए गिरधारी लाल दस हजार रुपए मांग रहे थे। राशि नहीं देने पर केस कमजोर करने की धमकी दे रहे थे। इस बारे में एसीबी में शिकायत आने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर देहात नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर गिरधारी लाल को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरा गया।

LEAVE A REPLY