जयपुर। राजस्थान के जयपुर के नजदीक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में आठ जनों की मौत हो गई और इतने ही गंभीर घायल है। जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा चौमूं-रेनवाल राजमार्ग पर हरसोली गांव में हुआ, जहां सड़क पर पड़ी टहनियों के बचने के लिए जीप चालक अपना असंतुलन खो बैठा और वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में जीप आ गई। इससे जीप में बैठे यात्री ट्रक के नीचे आने से गंभीर घायल हो गए। जीप में बाराती थे, जो शादी के बाद हस्तेडा गांव लौट रहे थे।
हस्तेड़ा निवासी ईनाम खान पठान के बेटों मकबूल व फारुख की बारात नरैना गई थी। बाकी बाराती तो पहले लौट गए, जबकि गुलशन देवी व उसका परिवार एक अन्य जीप में आ रहे थे। रास्ते में यह हादसा होने के बाद घर में पसरी खुशी पलभर में ही गम में बदल गई। आज बुधवार को ईनाम की दो बच्चियों की शादी भी होनी थी, लेकिन हादसे ने सारी खुशियां काफूर कर दी। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। हादसे में आठ जनों की मौत की सूचना से हस्तेड़ा में गम की लहर दौड़ पड़ी। पूरा गांव हादसे में पीडित परिवार के घर पहुंचा और सात्वनां दी है। बाजार बंद रहे गांव के और घरों में चूल्हा भी नहीं जला। जनाजे में पूरा गांव शरीक हुआ।