Jaipur Sewerage Tank- Jaipur Incident
Jaipur Sewerage Tank- Jaipur Incident

जयपुर। जयपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक सीवरेज टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन जने जहरीली गैस की चपेट में आ गए और देखते ही देखते तीनों बेहोश हो गए। यह देख लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें बमुश्किल निकाला।

तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो जनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एक जना सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है। मरने वाले सफाई कर्मियों के नाम राजू और सतीश है। तीसरे का नाम अजय है। वे सुबह एक सीवरेज टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतरे। टैंक में जाने से पहले कुछ देर तक खुला भी छोड़ा था, ताकि गैस बाहर निकल जाए। लेकिन जैसे ही वे अंदर घुसे तो कुछ देर तो कुछ नहीं हुआ। बाद में उन पर बेहोशी छाने लगी। एक-एक करके बेहोश होते देख टैंक में घुसे दूसरे मजदूर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आस-पास के लोग और दूसरे सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

सीवरेज टैंक में घुसने के दौरान जहरीली गैस से कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। ना तो सुरक्षा उपकरण दिए जा रहे हैं और ना ही ऐसे हादसों से निपटने के इंतजाम। आज भी पुराने सिस्टम के अनुसार रस्सी पकड़कर नीचे उतरने और बाल्टी से गंदगी बाहर निकलने का काम हो रहा है। गैस मास्क, दस्ताने और सूटस के इंतजाम आज तक नहीं हो पाए।

LEAVE A REPLY