जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी एक नर्स को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया। यह नर्स कई दिनों से बिना कपड़ों में ही अपनी बालकनी में आकर हंगामा करती थी। पुलिस जब उसे पकडऩे गई तो उसने पुलिस पर आरी से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि भरतपुर के आरबीएम अस्पताल स्थित सरकारी क्वार्ट्स में रहने वाली एक 35 वर्षीया नर्स रजनी (बदला हुआ नाम) काफी समय से लोगों के लिए मुसीबत ही बनी हुई थी। वह विगत एक वर्ष से इन क्वाटर््स में पहली मंजिल पर रह रही थी। उसका विवाह भी नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि सालभर पूर्व उसने अपने पिता पर भी धारदार हथियार से हमला किया था। जिसके बाद उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था। उसके बाद ही वह सरकारी क्वाटर््स में आकर रहने लगी। वह आए दिन अपने घर का सामान बाहर फैंकती तो बिना कपड़ों के ही बालकनी में आ जाती। हाल ही चार दिन से वह अस्पताल भी नहीं गई थी। इस मामले में पड़ौसियों ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों को भी अवगत कराया। एक बार फिर जब नर्स बालकनी में निवस्त्र होकर आई और हंगामा करने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जहां सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां उसे पकडऩे के लिए पुलिस जब पहुंची तो उसने पुलिस पर भी आरी से हमला कर दिया। बाद में जैसे तैसे उसे पकड़ कर कपड़े पहनाए और जयपुर स्थित मनोचिकित्सालय ले गए।

-बनना चाहती थी डॉक्टर, जबरन करवाई नर्सिंग
पुलिस ने बताया कि रजनी पढऩे में बहुत ही कुशाग्र थी। 12वीं क्लॉस में उसके 85 फीसद माक्र्स आए। इस पर उसके पिता ने उसे कोटा मेडिकल की तैयारी के लिए भेजा, लेकिन उसका मेडिकल में सलेक्शन नहीं हुआ। इस पर उसके पिता ने उसका नर्सिंग में एडमिशन करवा दिया। रजनी तो डॉक्टर बनकर अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने दबाव डालकर उसे नर्सिंग की पढ़ाई कराई। हालांकि उसकी नौकरी भी लग गई। इसके बाद से वह मानसिक अवसाद में रहने लगी।

LEAVE A REPLY