जयपुर। आज भारत बंद का असर पूरे देश में दिखाई दिया। क्या उत्तर भारत और दक्षिण सब जगह बंद का असर दिखाई दिया। कहीं आंशिक तौर पर तो कहीं व्यापक स्तर पर। राजस्थान, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में बंद का असर ज्यादा दिखाई दिया। कई बड़े शहरों में बाजार बंद रहे। बहुत से बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले भी। हालांकि इस भारत बंद का चर्चा पूरे देश में रही। दो अप्रेल को दलित संगठनों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में किए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव के खिलाफ सोशल मीडिया पर तीन अप्रेल को एक मैसेज प्रसारित हुआ, जिसमें दो अप्रेल की हिंसा और जातिगत आरक्षण के विरोध में दस अप्रेल को भारत बंद का आह्वान किया गया।

देखते ही देखते सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में यह संदेश वायरल हो गया। इस कॉल के पीछे ना कोई संगठन दिखा और ना ही कोई समाज। सवर्ण समाज और ओबीसी वर्ग के आह्वान पर भारत बंद किया। इस एक कॉल का असर रहा कि आज सुबह से ही राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार आदि राज्यों में बाजार बंद रहे। कई जगह परिवहन सेवाएं भी नहीं चली, किसी अप्रिय घटना को देखते हुए। हालांकि कानून व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। हर कोई इस बंद की चर्चा करते दिखा कि ना किसी संगठन और ना ही किसी समाज की अपील पर भारत बंद हो गया। ना तो प्रदर्शन हुआ और ना ही कोई प्रदर्शनकारी सड़क पर आए।

फिर भी एक बड़े हद तक देश में भारत बंद का असर देखा गया। इस बंद को लेकर व्यापारिक संगठनों का समर्थन ज्यादा रहा। व्यापारियों ने स्वैच्छिक रुप से बंद को समर्थन दिया है। एक तरह से मैसेज भी दिया है कि वे हिंसा और उपद्रव के खिलाफ हैं और आगे भी रहेंगे।

LEAVE A REPLY