जयपुर। डॉ.भीमराम अम्बेड़कर जयंती पर बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दु देवी-देवताओं व देशनोक स्थित करणी माता के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पूर्व संसदीय सचिव व कांग्रेस नेता गोविन्दराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। देशनोक करणी माता ट्रस्ट के कैलाशदान चारण और महेन्द्र सिंह चारण की शिकायत पर देशनोक थाने में गोविन्दराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गोविन्दराम पर आरोप है कि अम्बेड़कर जयंती कार्यक्रम में उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियां की। साथ ही करणी माता के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। शिकायत में कहा है कि गोविन्दराम मेघवाल के बयान से हिन्दू समाज को ठेस पहुंची है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 व 295 में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उधर, सामाजिक संगठनों ने भी गोविन्दराम मेघवाल की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन शुरु करने की तैयारी कर ली है। हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी संबंधी वीडियो के चलते बीकानेर संभाग में माहौल गरमाया हुआ है।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY