जयपुर। सीएलजी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी व थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई जयपुर (उत्तर) द्वारा “एक दवा निराली 15 सैकण्ड की ताली” कार्यक्रम 20 मई को सायं पांच बजे से सात बजे तक अग्रवाल कॉलेज ऑडिटोरियम, सांगानेरी गेट आगरा रोड जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रहने के कुछ गुर सीखेंगे। थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि 24 घंटे की ड्यूटी करने के कारण पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। इस तनाव को कैसे दूर किया जाए इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिसकर्मियों को तनाव से दूर रहने के कुछ आसान तरीके सिखाए जाएंगे। जिससे वे आम आदमी की सुरक्षा के साथ ही अपने आप को स्वस्थ रखते हुए जीवन को आनंद पूर्वक जीने की कला सीख सकें। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन आयुष्मान भव ट्रस्ट उज्जैन (म.प्र.) के अरुणऋषि ‘स्वर्गीय’ द्वारा किया जाएगा। जयपुर पुलिस कमिश्नर, पुलिस के आलाधिकारी, पुलिस के जवानों सहित जयपुर शहरवासी कार्यक्रम में शामिल होंगे।