कासगंज । गणतंत्र दिवस पर हिंसा की चपेट में आये कासगंज में आज फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी।गंजडुडवारा इलाके में कुछ अराजक तत्वों ने एक इबादतगाह के गेट पर आग लगा दी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस के दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने ‘भाषा‘ को बताया कि गंजडुडवारा क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के गेट में तड़के आग लगा दी गयी। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए आग बुझा ली।अधिकारी ने बताया कि खुद उन्होंने और जिलाधिकारी आर.पी. सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी बल तैनात है। क्षेत्र में शांति कायम है। मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल हरिशरण और नागेन्द्र को निलम्बित कर दिया गया है।मालूम हो कि 26 जनवरी को कासगंज शहर के एक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र स्थित गली से तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर भड़की हिंसा में एक युवक की मौत हो गयी थी। उसके बाद से शहर में रह-रह कर हिंसक घटनाएं हो रही हैं।