नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सागर जिले में उस दलित महिला का कसूर महज इतना सा था कि वह बंधुआ मजदूरी नहीं करना चाहती थी। लेकिन दबंग को यह बात चुभ गई और उसने आनन फानन में महिला से मारपीट कर उसकी नाक काट दी। मामला पुलिस तक पहुंचा। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मध्यप्रदेश के महिला आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। महिला ने पुलिस को बताया कि घटना सोमवार की है। जब बाप बेटे ने ऊंची जाति होने का तकाजा देते हुए अपने घर पर मजदूरी करने के लिए पीडि़त महिला व उसके पति को काम कराने के लिए वहां आने की बात कही। लेकिन उन्होंने उनसे काम को लेकर इंकार कर दिया। जिससे बाप बेटे को गुस्सा आ गया। आरोपी बाप बेटे ने दलित पति-पत्नी से गाली गलौच देते हुए उनसे मारपीट कर डाली। जब पीडि़ता अपने पति को अस्पताल ले जा रही थी, तभी आरोपी ने उसकी नाक काट दी।
-महिला आयोग को बताई तो सामने आई घटना
इधर मामले की जानकारी देने के लिए पीडि़ता राज्य महिला अयोग अध्यक्ष लता वानखेड़े के पास गई और आपबीती बताई। जिससे मामला सामने आया। इस मामले में महिला आयोग की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां आयोग के दखल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी बाप-बेटे की तलाश में जुट गई है। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष अध्यक्ष लता वानखेड़े ने बताया कि मामला गंभीर है, पीडि़त दंपति को जबरन बंधुआ मजदूर बनाने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।