मध्य प्रदेष | मध्य प्रदेष के सागर जिले में एक दलित वर्ग कि महिला का नाक काटने का मामला सामने आया है। दलित महिला का अरोप है कि उसे और उसके पति से जबरन बंधुवा बनाकर बंधुवा मजदूरी करने के लिए कहा जा रहा था. तब महिला ने यह सब करने को मना कर दिया था, इसलिए महिला का नाक काट दिया| मामले कि छान बिन करते हुए मध्य प्रदेष महिला आयोग ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है|

पीडित महिला दलित वर्ग से है| पलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को बाप बेटे ने उची जाति के हाने से वह अपने घर में मजदूरी का काम कराने के लिए पीडित महिला व उसके पति को काम कराने के लिए वहा आने को कहा| लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया, इस बात से आरोपि बाप बेटे को गुसा आ गया|

आरोपि बाप बेटे ने दलित पति व पत्नि को गाली गलौच देते हुए दोनों की जमकर मार पीट कर दी उसके बाद में पीडिता अपने पति को अस्पताल ले जा रही थी| तब एक आरोपि ने उसकी नाक कॉट दी. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडित महिला ने राज्य महिला अयोग आयोग कि अध्यक्ष लता वानखेडे को आपबीती घटना सुनाई| इसके बाद में महिला आयोग कि तरफ से पुलिस में षिकायत दर्ज कराई आयोग के दखल के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,324 और एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस के द्वारा आरोपी बाप-बेटे की तलाष कि जा रही है ण् डच्ॅब् अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहाए श्मामला गंभीर है| पीड़ित दंपति को जबरन बंधुआ मजदूर बनाने के लिए ले जाया जा रहा था|

LEAVE A REPLY