श्री थावरचंद गहलोत की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकरिता मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और श्री विजय सांपला भी मौजूद थे। बैठक का विषय “अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी)/गैर-अधिसूचित और खानाबदोश जनजाति (डीएनटी) तथा दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडीएस) के लिए छात्रवृत्ति योजना” था।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री थावरचंद गहलोत ने सदस्यों को अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी)/गैर-अधिसूचित और खानाबदोश जनजाति (डीएनटी) तथा दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडीएस) के छात्रों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्तियों का उद्देश्य इन वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को शैक्षणिक सशक्तिकरण की सुविधा प्रदान करना एवं शिक्षा के माध्यम से इनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। मंत्री महोदय ने बताया कि इन छात्रवृतियों के वित्तीय आवंटन में पर्याप्त वृद्धि हुई है और इनकी योग्यता मानदंड में भी परिवर्तन हुए हैं।