A new drug will prevent migraine even before it starts

वाशिंगटन। गंभीर माइग्रेन के शिकार लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अध्ययनकर्ताओं ने एक ऐसी दवा की पहचान कर ली है जिससे भीषण सिर दर्द को शुरू होने से पहले ही रोका जा सकता है । माइग्रेन में दर्द को बढ़ावा देने वाले कारक के खिलाफ एंटीबॉडी थेरेपी से सिर दर्द से छुटकारा मिलता है। तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान हर महीने भीषण दर्द में कमी आती जाती है।

अमेरिका में थॉमसन जैफरसन विश्वविद्यालय के स्टीफन डी सिल्बरस्टेन ने कहा, ‘‘यह चिकित्सा उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण की तरह है जिनके माइग्रेन का मौजूदा दवाओं से इलाज नहीं हो पाता है।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में 12.7 से 30 करोड़ लोगों को गंभीर माइग्रेन की समस्या से जूझना पड़ता है। गंभीर माइग्रेन के तहत कम से कम तीन महीने तक प्रति महीने 15 या ज्यादा बार सिरदर्द होता है।

LEAVE A REPLY