जयपुर. फंदा लगाकर एक स्कूल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर अपनी जेब में रखा लिया। इसमें लिखा- दो मैम की इच्छा पूरी हो जाएगी, टीसी काटने की धमकी देती थी। घटना के बाद शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर शुक्रवार को स्कूल की दो महिला टीचरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। एसआई घनश्याम ने बताया सीतापुरा शिवदासपुरा के रहने वाले छोटू कुमार (15) ने सुसाइड किया। वह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विधानी में 9वीं क्लास में पढ़ता था। उसने 9 सितंबर की दोपहर कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शाम करीब 7 बजे छोटू कुमार की मां उसे बुलाने गई तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने पर भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर अंदर जाने पर वह फंदे से लटका मिला। सुसाइड की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवा दिया। हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम से पहले डॉक्टरों ने छोटू कुमार के कपड़ों की तलाशी ली। तलाशी में उसकी पेंट की जेब में एक पेज का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा था- रजनी कक्कड़ मैम, हनसना मैम आप लोगों की इच्छा पूरी हो जाएगा। दो मैम हमको धमकी दे रही थी। स्कूल से टीसी काट दूंगी। जब 8वीं क्लास में रजनी कक्कड़ मैम से झगड़ा हुआ था। टीसी काटने की धमकी दे रही थीं। डॉक्टरों ने छोटू कुमार के पास से मिले सुसाइड नोट को पिता रविन्द्र शाह को सौंप दिया। मृतक के पिता रविन्द्र शाह ने बताया 8वीं क्लास से छोटू उसी स्कूल में पढ़ रहा था। पिछले कई दिनों से दुखी था। दूसरे स्टूडेंट के सामने दोनों टीचर रजनी कक्कड़ और हनसना उसकी लेंग्वेज का मजाक बनाते थे। बात-बात पर उसको स्कूल से टीसी काटने की धमकी भी देते थे। इसके चलते छोटू मानसिक अवसाद में था। मैंने स्कूल में होने वाली समान्य घटना समझकर उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। सुसाइड नोट के आधार पर कोर्ट के आदेश करवाकर शिवदासपुरा थाने में दोनों आरोपी टीचरों के खिलाफ शुक्रवार रात एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- शासन-प्रशासन