जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में एसओजी राजस्थान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। विस्फोटक सामग्री आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त होनी थी, लेकिन एसओजी ने इसे किसी साजिश में प्रयुक्त होने से पहले ही पकड़ लेने से बड़ी साजिश फेल कर दी है। एसओजी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसओजी राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि गलता गेट जयपुर के एक गोदाम में विस्फोटक सामग्री आने की सूचना मिली थी। इस पर वीरेन्द्र कुरील पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एत टीम ने वहां पहुंचकर तलाशी ली तो वहां एक ट्रक में भारी विस्फोटक सामग्री मिली। इसमें 225 कट्ट े अमोनियम नाईटेंट के मिले, साथ ही गोदाम में 2600 डेटोनेटर, 204 जिलेटिन की छड़ें व लगभग 1800 मीटर सेफ्टी फयूज वायर भी जब्त किए गए हैं। यह गोदाम गिर्राज शर्मा जगतपुरा जयपुर का है। गिर्राज समेत ट्रक चालक हंसराज मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक एसओजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध विस्फ ोटक पदार्थों तस्करी में लिप्त है। यह सामग्री आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त होनी थी। गिरोह में अन्य लोगों के बारे में पडताल की जा रही है।