A young man in a barber lion enclosure with liquor bottles and crackers

इंदौर स्थानीय कमला नेहरू चिड़ियाघर में आधे घंटे तक बेहद तनावपूर्ण माहौल बना रहा जब शराब की बोतल और पटाखों के साथ 25 वर्षीय एक युवक बब्बर शेरों के बाड़े में कूद गया। भारी अफरा-तफरी के बीच चिड़ियाघर कर्मचारियों ने युवक को सुरक्षित बचाया। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने आज बताया कि कैलाश (25) कल दोपहर लोहे की जाली पर चढ़कर बब्बर शेरों के बाड़े में कूद गया और वहां इन जानवरों के लिये बनाये गये मचान पर बैठ गया। उसके पास पटाखे और शराब की बोतल भी थी।

गनीमत रही कि बाड़े के सात बब्बर शेर युवक से दूर थे और उन्होंने उस पर हमला नहीं किया। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही चिड़ियाघर कर्मचारियों की नजर इस युवक पर पड़ी, उन्होंने फौरन हरकत में आते हुए बब्बर शेरों को उनके पिंजरों के भीतर पहुंचाया। इसके साथ ही, युवक को बाड़े से सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। संयोगितागंज पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा, “युवक बहकी-बहकी बातें कर रहा है। उसका कहना है कि उसने एक फिल्म में शेरों को इंसानों को परेशान करते देखा था। इसलिए वह शेरों को सबक सिखाने के लिये उनके बाड़े में कूदा था।” थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY