जयपुर। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) श्री अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जयपुर शहर में राह चलते लोगो से मोबाईल व चैन छीनने की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए क्राईम मीटिंग में जिले के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया। गुप्ता ने बताया कि मोबाईल व पर्स छीनने की लगातार हो रही वारदातों व पुलिस थाना हरमाडा क्षैत्र में मुकदमा नंबर 625/17 धारा 382 भादसं में मोबाईल लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए अति0 पुलिस उपायुक्त पश्चिम रतन सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौमू दिनेश शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी हरमाडा के नेत्त्व में लखन सिंह खटाणा, हैड कानि. मोहनलाल, कानि. रामप्रताप, अनिल, सुनील की टीम गठित की गई। टीम ने आज दिनांक 10.10.17 को कानि. अनिल कुमार की सूचना पर कार्यवाही कर लूट के गिरोह का पदार्फाश करते हुये युवक अजू उर्फ हिमांषू पुत्र सुनील सिंह राजावत जाति राजपुत उम्र 18 साल 8 माह निवासी सी- 372 सैक्टर 3 जेम्स कॉलोनी विधाधर नगर जयपुर को गिरफ्तार कर तीन बाल अपचारियो को निरूद्व किया है। गिरफ्तार युवक व बाल अपचारियों के कब्जे से वारदात के प्रयोग में ली गई एक मोटर साईकिल व दो स्कूटी व सात महंगे मोबाईल बरामद किये गये हैं और लगभग एक दर्जन बाल अपचारियों को इसी प्रकार की वारदातो में चिन्हित किया गया है। गिरफ्तार युवक व निरूद्व बाल अपचारीयो से पूछताछ पर पुलिस थाना हरमाडा, झोटवाडा, मुरलीपुरा व विधाधर नगर क्षैत्र में करीब डेढ दर्जन मोबाईल छिनने व जेब तरासी की वारदात करना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त व निरूद्व बाल अपचारियों से अनुसंधान जारी है जिनसे इसी प्रकार की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव राह चलते लोगों से मोबाईल छीनने वाला एक युवक गिर्फतार व तीन...