Anandpal gang's infamous Badmash Balvir Nimod was also arrested, Rs 1 lakh is prize money

जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह गैंग के कुख्यात बदमाश बलवीर निमोद आज गुरुवार को धरा गया। नागौर पुलिस ने उसे कुचामन सिटी में उसे पकड़ा है। बलवीर निमोद एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश है। आनन्दपाल गैंग में बलवीर ही ऐसा सदस्य था, जो अभी तक फरार चल रहा था। बलवीर आनन्दपाल का खास गुर्गा रहा है। उस पर भी हत्या, डकैती, लूटपात जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है। बलवीर की गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।

आनन्दपाल एनकाउंटर के बाद इस गैंग के सभी बड़े गुर्गे जेल में है। गौरतलब है कि आनन्दपाल का भाई रुपेन्द्र पाल सिंह उर्फ विक्की, उसका भाई गट्टू भी अजमेर जेल में है। 24 जून, 2017 को एसओजी राजस्थान व चुरु पुलिस की टीम ने चुरु के मालासर में गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था, हालांकि आनन्दपाल के परिजनों और राजपूत समाज ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने विश्वास में लेकर आनन्दपाल की हत्या की है। राजपूत समाज ने कई दिनों तक पूरे प्रदेश में धरने-प्रदर्शन किए। चौबीस दिन तक आनन्दपाल की लाश का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। बाद में सांवराद में हिंसा के बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को हटाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया।

LEAVE A REPLY