जयपुर। अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध रखने एवं शराब के नशे में अरबपति पत्नी शुभांगना सुराणा को प्रताड़ित कर उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने के अपराध में गिरफ्तार किए गए पति राजकुमार सांवलानी की जमानत अर्जी अपील कोर्ट महिला उत्पीड़न एवं दहेज प्रकरण-दो में जज जगमोहन अग्रवाल द्बितीय ने गंभीर अपराध बताते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया। अभियुक्त सांवलानी को अशोक नगर पुलिस ने 2 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। शुभांगना ने 25 अगस्त की रात सी-स्कीम स्थित निवास पर फांसी का फन्दा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। 28 अगस्त को मृतका के पिता ने थाने में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।