जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी एक व दो दिसंबर को गुजरात में सूरत में कांग्रेस प्रत्याशियों की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। डूडी सूरत में जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील करेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी शुक्रवार, एक दिसंबर को सूरत में सायं 5 बजे जाट समाज भवन में जाट समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे राजपूत समाज की एक बैठक में भी भाग लेंगे। डूडी शुक्रवार रात्रि 8 बजे सूरत के नीलगिरी लिबांयत विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उत्तरप्रदेश पीसीसी के अध्यक्ष राजबब्बर के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
शनिवार, 2 दिसंबर को प्रात: 11 बजे डूडी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सूरत के सांइस सेंटर में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करने के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे डूडी कतार गांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश भाई काचरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। डूडी मजूरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याषी अशोक कोठारी के समर्थन में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने सूरत प्रवास के दौरान डूडी बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के प्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात करेंगे और उनसे कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील करेंगे। गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए नेता प्रतिपक्ष शुक्रवार, 1 दिसंबर को प्रात: 5.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट से सूरत के लिए प्रस्थान करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तीन दिसंबर को अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक गतिविधि में भाग लेंगे।