जयपुर। राजस्थान में एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी बेटी के साथ मोटर साइकिल सवार से लिफ्ट मांगी। मोटर साइकिल सवार ने पिता को मोटर साइकिल से गिराकर बच्ची को साथ ले गया। फिर उससे दरिदंगी करके सुनसान जगह पर छोड़ गया। बदहास पिता ने दस किलोमीटर तक पीछा करते हुए अपनी बच्ची को ढूंढा। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई है। यह घटना गंगानगर के घडसाना के नजदीक एक गांव में सामने आई है।
पीडित पिता अपनी दस साल की च्ची से घडसाना से गांव लौट रहा था। रास्ते में कोई साधन नहीं मिला तो उसने एक मोटर साइकिल सवाल से लिफ्ट मांगी। उसने पिता-पुत्री को लिफ्ट दी। करीब पांच किलोमीटर तक मोटर साइकिल सवार सही चला। बाद में एक स्थान पर उसने बाइक को गिरा दी। बाइक से पिता दूर गिरा। मोटर साइकिल सवार बच्ची को उठाकर मोटर साइकिल पर बैठाया और उसे लेकर चला गया। उसने मोटर साइकिल के पीछे दौड़ लगाई। शोर मचाया, लेकिन सुनसान होने के कारण कोई उसे सुन नहीं सका और ना ही वह पकड़ में आया। फिर वह मोटर साइकिल की दिशा में दौड़ता रहा। करीब दस किलोमीटर दूर बच्ची रोती हुई मिली। बच्ची ने उसके साथ गलत काम करने के बारे में बताया। इसपर वह थाने पहुंचा और पुलिस ने मामला दर्ज करके बच्ची का मेडिकल मुआयना करवाया है। हुलिए और मोटर साइकिल के रंग के आधार पर पुलिस टीमें कुछ गांवों में भेजी गई है। इस घटना के बाद परिजन सहमे हुए हैं।