जयपुर। पिछले कुछ दिनों से देश में चले रहे पद्मावती का विरोध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। यह विरोध राजस्थान से शुरु होकर अब लगभग सारे देश में फैल चुका है। और बड़े-बड़े नेताओं से लेकर कई संस्थाएं भी इस फिल्म के विरोध में आने लगी है। उनका कहना है कि जबतक इस फिल्म के विवादित सीनों को हटाया नहीं जाएगा हम फिल्म को रिलिज नहीं होने देंगे। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सरकार ने पदमावती फिल्म पर बैन लगा दिया है और कहा कि जब तक फिल्म से विवादित सीन नहीं हटाए जाएंगे तब तक फिल्म पर बैन लगा रहेगा।