न्यूयार्क। जानी मानी प्रौद्योगिकी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट एवं गूगल के भारतीय मूल के सीईओ क्रमश: सत्या नडेला और सुंदर पिचाई ने न्यूयार्क के मैनहट्टन में हुए हमले को ‘‘भयावह हिंसक कृत्य’’ बताते हुए आज इनकी निंदा की। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। उज्बेक मूल के 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने मैनहट्टन में केवल बाइक तथा पैदल चलने वालों के लिये निर्धारित मार्ग पर एक पिकअप ट्रक घुसा दिया था। 11 सितंबर, 2001 के बाद से न्यूयार्क सिटी में हुआ यह भीषण आतंकवादी हमला था। ट्रक से कुचल कर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नडेला (50) ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी संवेदनाएं घटना में घायल हुए पीड़ितों, उनके परिजन और इस भयावह हिंसक घटना से प्रभावित हुए न्यूयार्क सिटी के लोगों के साथ हैं।’’ माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के सीईओ अब वाशिंगटन में रहते हैं। वह मूलत: भारत के हैदराबाद के हैं। भारत के तमिलनाडु में जन्मे गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी 45 वर्षीय सुंदर पिचाई ने कहा, ‘‘न्यूयार्क सिटी में लोगों की जान लेने की मूर्खतापूर्ण कार्रवाई देखकर दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं इससे प्रभावित तमाम लोगों और उनके परिजन के साथ हैं।’’ पिचाई वर्ष 2015 में गूगल के सीईओ नियुक्त हुए थे। एपल के सीईओ टिम कुक ने भी हमले की निंदा की है।