नई दिल्ली। इन दिनों पुलिस के कूकृत्यों की खबरें कुछ ज्यादा ही प्रकाशित हो रही है और हो भी क्यों नहीं काम ही ऐसे शर्मसार करने वाले हैं कि एक बार तो अच्छे से अच्छा आदमी भी शरमा जाए। यही कारण है कि जनता का पुलिस पर से ऐतबार भी खत्म होता जा रहा है और वे पुलिस को छोड़कर न्यायालय का रूख करने लगे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें एक इंस्पेक्टर ने खाकी की सारी मर्यादा तार-तार करके रख दी है। पुलिस को शर्मनाक कर देने वाली यह घटना बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद की पुलिस कॉलोनी के आवास पर हुई है। जहां एक इंस्पेक्टर को अपने ही विभाग की महिला सिपाही के साथ पुलिस ने अपत्तिजनक हालत पकड़ा है। उन्हें पकड़वाने वाला कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति ही है। फिलहाल पकड़े गए इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।
झांसी जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी विजय नगर में रहने वाले रहने वाले युवक की पत्नी विशेष शाखा, अभिसूचना विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में वह हमीरपुर जनपद में तैनात है। युवक का आरोप है कि पिछले दिनों किसी प्रकार उसे पता चला कि उसकी पत्नी के हमीरपुर के विशेष शाखा, अभिसूचना विभाग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार पटेल से अवैध सम्बंध है। इसकी पुष्टि करने के लिए उसने गोपनीय ढंग से जानकारी करनी शुरू कर दी। तभी उसे पता चला कि प्रभारी सुनील पटेल दबाव में लेकर उसकी पत्नी के साथ उसकी अनुपस्थिति में अवैध सम्बंध बनाता है। महिला सिपाही के पति का कहना है कि 18 सितंबर को वह अपने पिता और भाई के साथ पत्नी को बताए बिना हमीरपुर पुलिस लाइन पहुंचा। जहां उसने प्रभारी सुनील पटेल को पत्नी के कमरे की ओर जाते हुए देखा। जिसका उसने छिपकर वीडियो बनाया और इसकी सूचना तुरंत हमीरपुर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके साथ कमरे पर छापा मारा जहां से सुनील पटेल को युवक की पत्नी के साथ अपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद मामला पुलिस विभाग का होने की वजह से सुलझाने का प्रयास किया गया। जिस पर परेशान पीड़ित पति ने पुलिस महानिदेशक से इसकी लिखित शिकायत करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर सुनील के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।