Rohit Sharma has returned to top-5 batsmen in ICC ODI rankings

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आइसीसी वनडे रैंकिंग में जबरदस्त वापसी की है। रोहित ने टॉप फाइव वनडे बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने इस रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। रोहित चार पायदान चढकर पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सर्वाधिक 296 रन बनाए। रोहित के अब करियर के सर्वश्रेष्ठ 790 रेटिंग अंक हैं लेकिन उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरी थी, जो उन्होंने फरवरी 2016 में हासिल की थी।

रोहित के सलामी साझेदार अजिंक्य रहाणे चार पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। फिंच 9 पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए जबकि वॉर्नर 865 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अब उनके और कोहली के बीच सिर्फ 12 अंक का अंतर है। दूसरे भारतीय बल्लेबाजों में केदार जाधव 8 पायदान चढकर 36वें स्थान पर आ गए जबकि मार्कस स्टोइनिस 74 पायदान की छलांग लगाकर 54वें स्थान पर आ गए। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर शीर्ष पर बने हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके और इस वजह से उन्होंने अपने 18 अंक गंवा दिए हैं। अब ताहिर हेजलवुड से चार अंक आगे हैं। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं, जबकि युजवेंद्र चहल 24 पायदान चढ़कर 75वें स्थान पर पहुंच गए। कुलदीप यादव 9 पायदान चढ़कर 80वें स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY