जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर के बाद फिर एक ओर एनकाउंटर राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ है। लेकिन यह एनकाउंटर राजस्थान पुलिस ने नहीं किया, बल्कि पंजाब पुलिस ने अंजाम दिया है। पुलिस मुठभेड में पंजाब के ईनामी बदमाश व शार्प शूटर विक्की गौंडर समेत तीन बदमाश मारे गए हैं। इनके पास भारी हथियार भी मिले हैं। मरने वाले बदमाश विक्की के अलावा परमा लाहोरिया सुखप्रीत बुढढा है। तीनों ही पंजाब के नामी बदमाश है। इन्होंने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश व यूपी में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रखा है। कुछ महीने पहले विक्की समेत पांच बदमाश नाभा जेल की दीवार तोड़कर भागे थे।
तभी से पंजाब पुलिस को इनकी तलाश थी। शुक्रवार को सूचना मिली थी कि गंगानगर के एक गांव हिन्दूमल कोट में ये बदमाश ठहरे हुए हैं तो पुलिस ने राजस्थान पुलिस को कोई सूचना दिए बिना वहां घेरा डाल दिया और बदमाशों को सरेण्डर करने को कहा। इन्होंने सरेण्डर करने से इनकार कर दिया और पुलिस पर ही गोलियां बरसानी शुरु कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। करीब साठ राउण्ड गोलियां पुलिस और बदमाशों की तरफ से चली। काफी देर गोलीबारी के बाद जब गोलियां चलनी बंद हो गई तो पुलिस घर में घुसी, जहां बदमाश गोलियों से छलनी पड़े थे। तीनों बदमाशों का पोस्टमार्टम गंगानगर में करवाया गया है।
हिन्दूमल कोट थाने में पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है।
विक्की थिस्कस थ्रो का नेशनल लेवल का खिलाड़ी था, लेकिन स्वभाव से गुस्सैल और क्रोधी था। इस वजह से उसकी कई लोगों से दुश्मनी हो गई और वह अपराध की तरफ बढ़ गया। उसने पंजाब में गैंग बनाकर हत्या, फिरौती, अपहरण, डकैती, लूटपात जैसी वारदातों को अंजाम दिया। वह अपने दुश्मनों को बेरहमी से मारता था और फिर उनके शव पर भांगड़ा करता था। उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था, ताकि उसकी दहशत बढ़े। उसने कई पुलिस अफसरों को भी जान से मारने की धमकियां दे रखी थी।