The ATM was cleared by the stolen passwords of 11.5 million taka, now the driver and associate were sentenced to three years' jail

जयपुर। खो-नागोरियान थाना इलाके में प्रेम नगर पुलिया के पास, आगरा रोड पर स्थित एसबीआई एटीएम के पासवर्ड चुराकर एटीएम में से 1० सितम्बर से 12 सितम्बर, 2०15 के बीच 11,57,5०० की चोरी करने के अपराध में 19 सितम्बर को गिरफ्तार किए गए 35 वर्षीय शंकर जाट निवासी टूटोली-चाकसू, जयपुर और 26 वर्षीय विक्रम सिह निवासी आवा- देवली, दूनी-टोंक को अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिसट्रेट, क्रम-12, जयपुर मेट्रो डॉ. सरीता स्वामी ने 3 वर्ष के कारावास एवं 21-21 हजार रुपए के जुमार्ने की सजा से दंडित किया है। इस संबंध में आरसीआई, केस मैनेजमेंट सर्विसेज के आॅपरेशन मैनेजर पंकज व्यास ने 12 सितम्बर, 2०15 को खो-नागोरियान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अभियोजन अधिकारी मंजुला जैन ने कोर्ट को बताया कि अभियुक्त शंकर जाट केश डालने वाली वैन का चालक था और उसने पासवर्ड चुराकर सहयोगी विक्रम के साथ मिल कर उपरोक्त चोरी की है। मशीन टूटी हुई नहीं थी। चेम्बर, चैस्ट कैसिट सही सलामत थे। एटीएम को खोलने के लिए दो पासवर्ड अलग-अलग व्यक्ति के पास अलग-अलग नंबर के होते हैं। एक व्यक्ति एटीएम को नहीं खोल सकता। पासवर्ड धारक दोनों व्यक्तियों के पासवर्ड बताने पर ही उपरोक्त मशीन को खोला जा सकता है। बाद जांच पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया। पुलिस दोनों से 9-1० लाख रुपए ही जब्त कर पाई। विक्रम ने 18 हजार रुपए का फोन खरीद लिया। 21००3 रुपए सवाईमाधोपुर के चौथ माता के मंदिर में गुप्त दान कर दिया था, मंदिर प्रशासन ने नियमों के अनुसार रुपए लौटाने से इंकार कर दिया था।

LEAVE A REPLY