जयपुर: जयपुर के एक अधिवकता ने राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौधरी ,पदाधिकारी डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी और चिकित्सा सचिव वीनु गुप्ता के ख़िलाफ़ आज राजस्थान उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका पेश कर शीघ्र सूचीबद्ध कर सुनवाई के लिए लगाने का अनुरोध किया है। अधिवक्ता डॉ अभिनव शर्मा ने जयपुर पीठ अवमानना याचिका पेश कर कहा कि सितम्बर 2012 में खंडपीठ ने कुछ जनहित याचिकाओं का निपटारा करते हुए 2011 में डॉ अजय चौधरी के नेतृत्व में की गयी। हड़ताल को असंवैधानिक मानते हुए व्यवस्था दी थी कि डॉक्टर हड़ताल नहीं कर सकते और यह मरीज़ों के जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार का हनन करता है।
याचिका में कहा गया की डॉक्टर का पंजीयन होने से पहले वे लिखित में शपथपत्र देते हैं की वे मानवता की सेवा करेंगे और हड़ताल करके वे मानवता के साथ छल कर रहे हैं। याचिका में कहा गया हैं कि उच्च न्यायालय ने भी डाक्टर्स की हड़ताल को आपराधिक कृत्य घोषित किया हुआ है, ऐसे में हड़ताली डॉक्टर को अवमानन में सज़ा कर कारावास की सज़ा से दंडित करने की भी गुहार की है।