जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा में प्रत्याशियों के चयन का दौर अंतिम चरण में है। प्रत्याशियों के पैनल को अंतिम टच देने के लिए आज दोनों ही दलों में अहम बैठक हो रही है। रविवार और सोमवार को तय पैनलों पर दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व प्रत्याशियों को लेकर चर्चा करेगा। संभवतया: सोमवार या मंगलवार से दोनों ही दल प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरु कर देंगे। इस बार भाजपा और कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व प्रत्याशियों के चयन में गंभीरता दिखा रहा है। वे बेदाग छवि के जिताऊ प्रत्याशी का पैनल चाह रहे हैं। इसके चलते दोनों ही दलों की प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए पैनल को केन्द्रीय नेतृत्व ने एक सप्ताह पहले यह कहकर लौटा दिया था कि पैनल में सही प्रत्याशियों के पैनल नहीं है और ना ही पैनल के नाम केन्द्रीय नेतृत्व के सर्वे रिपोर्ट से मेल खा रहे हैं। हाईकमान की फटकार के बाद एक सप्ताह के फिर से लिए गए फीडबैक के बाद फिर से पैनल तैयार किया गया है। इस पैनल को आज पूरा कर लिया जाएगा।
रविवार और सोमवार को दिल्ली में दो दिन तक कांग्रेस और भाजपा की मैराथन बैठकें चलेगी, जिसमें प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे। सोमवार से राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया प्र्रारंभ हो रही है, जो 19 नवम्बर तक चलेगी। ऐसी संभावना है कि दोनों ही दल पहली सूची में एक सौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे। एकाध दिन में दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। भाजपा में प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राजस्थान की सभी दो सौ सीटों के पैनल को फाइनल करेंगे। इसके बाद वे इसे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष रखेंगे, जहां चुनाव कमेटी हर सीट के पैनल पर चर्चा करके इस फाइनल करेगी। उधर, कांग्रेस में भी आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है, जिसमें करीब सौ सीटों के पैनल को फाइनल किया जाएगा। राहुल गांधी बारह नवम्बर को चुनाव समिति की बैठक में दो सौ सीटों के पैनल को फाइनल करेंगे। चर्चा है कि सोमवार को दोनों ही दल सौ-सवा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं। ये वे नाम होंगे, जो पार्टी के वरिष्ठ विधायक, पदाधिकारी और मंत्री होंगे। जिनके नाम को लेकर कोई विवाद सामने नहीं आएगा।