झालावाड़/ जयपुर। प्रदेश के झाला
किसान सम्मेलन के दौरान आप विधायक आदर्श शास्त्री ने कहा, में देश के प्रथम ईमानदार प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोता होने के नाते में आप सब को यही विश्वास दिला सकता हु की आम आदमी पार्टी और दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से जुड़कर में अपने आपको गौरवानित महसूस करता हु और इसी विश्वास के साथ कहता हु की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली में किसानो के लिए इतने विकाशील कार्य कर सकती है तो बाकि प्रदेशो की सरकार को भी करना चाहिए।आज दिल्ली सरकार फसल ख़राब हो जाने पर दिल्ली के किसान भाइयो को सबसे ज़्यादा 50 हजार रु प्रति हेक्टेयर मुआवजा दे रही है अन्य किसी भी राज्य में फसल ख़राब हो जाने पर इतना मुआवजा नहीं दिया जाता है क्यों क्योकि अन्य राज्यों में सरकार केवल सरकार चलाने और तानाशाही करने के लिए ही सरकार में आती है।आज पुरे देश में एक मात्र दिल्ली ऐसा प्रदेश है जहां कोई भी किसान भाई आत्महत्या नहीं करता क्योकि दिल्ली सरकार दिल्ली के किसानो की सुनती है समझती है और उनकी समस्याओ का समाधान करती है।
आप के राष्ट्रीय नेता राकेश सिन्हा ने कहा की आम आदमी पार्टी किसानो की पीड़ा को समझती है और उनकी इसी पीड़ा को समझते हुए उनके दर्द को बांटने और हक़ की लड़ाई में साथ खड़े होने आई है, आज देश का किसान कर्ज के तले दबा बैठा है, फैसले ख़राब हो रही है, लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है, मजबूरन किसान भाइयो को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है जिसे सरकार समझाना ही नहीं चाहती, देखना ही नहीं चाहती है क्यों ? दुःख होता है राजस्थान राज्य की मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र भी विकास के नाम पर अछूता है, मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र के किसानो तक की परवाह नहीं है, आम आदमी पार्टी राजस्थान ही नहीं पुरे देश में किसानो के साथ अन्याय के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी है और सदैव खड़ी मिलेगी। आज राजस्थान के झालावाड़ से राजस्थान में किसान न्याय यात्रा का शुभारम्भ कर दिया गया है सभी किसने भाइयो से अनुरोध है की अपने हक़ की लड़ाई के लिए इस यात्रा से जुड़े और भ्रष्टाचारियो के खिलाफ एकजुट होवे। आप किसान विंग समन्वयक सुनील आगी