जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान की संगठन निर्माण समिति की गुरुवार को घोषणा की गई। समिति के 56 सदस्य हैं। सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों के ” कोंटेक्ट पर्सन “ समिति के सदस्य बनाये गए है, जिनका नाम सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओ ने आपसी सहमती से तय किया था। इसके आलावा पार्टी के पूर्व पदाधिकारी, वरिष्ठ साथी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी समिति में स्थान दिया गया है।
राजस्थान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता लंबे समय से प्रदेश स्तर की कार्य समिति की मांग करते आ रहे थे। उसी कड़ी में 25 जून को जयपुर में हुए विशाल कार्यकर्ता सम्मलेन में प्रदेशभर से आये सभी कार्यकर्ताओं ने भी ऐसी ही मांग रखी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान के लिए पार्टी पर्यवेक्षक डा कुमार विश्वास ने भी आगमी विधान सभा चुनाव की तैयारी तक 18 महीनों की प्राथमिकताओं की सूची में भी संगठन निर्माण के लिए अस्थायी समिति के गठन की जानकारी भी दी थी। उन्होंने बारी बारी से सभी लोकसभा क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं के समुहों के साथ चर्चा की और फीड बैक लिया। संगठन निर्माण समिति के आलावा 6 उपसमितियों के सदस्यों की भी घोषणा की गई है। इनमें संगठन, वित्त, कम्यूनिकेशन, विधि, किसान, कॉलेज छात्र संगठन (सीवाईएसएस) आदि संगठनों को मजबूत करने और नए सिरे से खडा करने की जिम्मेदारी दी गई है। शेष बचे अग्रिम संगठनो के लिए शीघ्र ही समितियों की घोषणा की जाएगी। डॉ कुमार विश्वास ने सम्मलेन के दौरान ही कार्यकर्ताओ के सामने स्पष्ट कर दिया था कि 56 सदस्यीय समिति और बाकी सभी उप समितियों के विस्तार के दरवाजे खुले रहेंगे। हर समिति अपनी जरुरत के अनुसार उचित प्रस्ताव के साथ नए सदस्य को जोड़ सकेंगी। मूल 56 सदस्यीय समिति की बैठक कॉम्युनिकेशन टीम के उपलब्ध वरिष्ठ साथी बुलाएगा। मीटिंग का कोरम पूरा होने पर उपस्थित सदस्य अपने अध्यक्ष का चयन करेंगे और प्रदेश संगठन विस्तार व राज्य हित के मुद्दों पर फैसले करेगे।