नई दिल्ली। दिल्ली में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी का जादू इस बार गोवा और पंजाब में फीका ही रहा। पंजाब में वह दूसरे नम्बर की पार्टी रही तो गोवा में उसका खाता भी नहीं खुला। इन सबके बीच अब उसके विरोधी भाजपा नेता आम आदमी पार्टी में फूट पडऩे का दावा कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इस बार उन्हें ट्विटर के जरिए घेरा। उपाध्याय ने ट्वीट करते हुए दावा किया आम आदमी पार्टी अब दिल्ली में बिखराव की स्थिति में पहुंच गई है। ऐसा लोगों के जरिए सुनने में आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के एक गुट ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं। इस कलह की वजह गोवा और पंजाब में मिली करारी हार है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल व सिसोदिया को भी टैग किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पंजाब में रैली के दौरान मनीष सिसोदिया ने पंजाब में आप की सरकार बनने व सीएम अरविंद केजरीवाल के बनने की बात कही थी। हालांकि बाद में खुद केजरीवाल ने इस बात को नकारते हुए कहा था कि सीएम तो पंजाब से ही होगा। कुछ ऐसा ही हाल गोवा में भी रहा। जहां एकतरफा जीत का दावा करने के उपरांत भी पार्टी का खाता तक नहीं खुला था। हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ना ही इस तरह की फूट देखने को मिली। इसी तरह मामले में किसी बड़े नेता का बयान सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि यह एक आरोप है जो दिल्ली एमसीडी चुनावों से ध्यान भटकाने को लेकर दिया जा रहा है। पार्टी के शीर्ष नेताओं में किसी तरह के मतभेद नहीं है। फिलहाल पार्टी अभी किसी तरह के बयान से बचकर अपना पूरा ध्यान दिल्ली एमसीडी चुनावों पर लगा रही है। जहां 22 अपे्रल को मतदान और 25 अप्रेल को मतगणना होगी। पार्टी का प्रयास इस बार एमसीडी में बोर्ड के गठन का है। इसके बाद गुजरात को टारर्गेट किया जाएगा।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY