जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाजपेयी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को लेकर राजस्थान में जितने भी सवाल उठ रहे हैं, उन सभी का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में बाजपेयी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को बार—बार चैलेंज किया जाता है, दिल्ली में भी ऐसा ही किया गया था। चार साल पहले वहां कहा, चुनाव क्यों नहीं लड़ते? चुनाव लड़ा तो, कहा—जीत कर दिखाओं, जीते तो कहा विधानसभा चलाकर दिखाओ, और फिर विधानसभा चलाकर दिखा दी तो कहा, काम करके दिखाओ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में इन सभी का जवाब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिया। चुनाव लड़े और सबसे ज्यादा मजबूत तरीके से सरकार बनाई। काम किया, जिसकी तारीफ देश—विदेश में हो रही है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा ही बदलाव राजस्थान में भी होगा। यहां भी हर सवालों आम आदमी पार्टी मुंह तोड़ जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसान राज पार्टी के चुनाव एजेंडा में प्रमुख रूप से है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी और किसान महापंचायत मिलकर *म्हारो नाज—म्हारो ही राज* महाअभियान का आगाज कर रही है। किसान नेता रामपाल जाट ने इस महाअभियान की विस्तार से जानकारी दी।