मुंबई: आमिर खान ने भले ही लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हों पर सुपर स्टार ने कहा कि किसी फिल्म में खुद को हावी होने से रोकने के लिए कड़े प्रयास करने पड़े। आमिर (52) ने कहा कि उन्होंने कभी भी एक स्टार की तरह महसूस नहीं किया बल्कि वह खुद को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखते हैं जो अपने काम का आनंद लेता है।
आमिर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैं सुपरस्टार हूं। वह भावना मेरे अंदर नहीं है। मैं समझता हूं कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो उसे पसंद करता है जो वह कर ( अभिनय के सदंर्भ में) रहा है। मैं वाकई इसका आनंद लेता हूं। मैं सुपरस्टारडम को संजीदगी से नहीं लेता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक वक्त मुझे इससे निकलने में थोड़ी कड़ी मेहनत करनी पड़ी ताकि मैं सही तरीके से काम कर सकूं।’’ आमिर ने एक उदाहरण देकर बताया, ‘‘ किरन मुझे उस (स्टारडम) की वजह से ‘धोबीघाट’ में नहीं ले रही थीं। उन्होंने कहा कि वह कैसे नौ लोगों के क्रू के साथ ऐसी जगह शूटिंग कर सकेंगी जहां 15 बॉडी गार्ड आ जाएं! मैंने कहा कि मुझ पर छोड़ दें। मुझे अपने तरीके से स्टारडम में से बाहर आना पड़ा क्योंकि यह फिल्म के मध्य में हुआ।’’