दिल्ली। फिल्म दंगल में आमिर खान के कई रुप देखने को मिलेंगे। फुर्तीले पहलवान के साथ प्रौढ पिता तो एक गाने में रॉकिंग अवतार भी देखने को मिलेगा। दंगल के एक गाने के नए वर्जन में आमिर खान का रॉकिंग अवतार सामने आया है। गाने में आमिर खान कमाल दिखा रहे हैं। वेशभूषा और स्टाइल खण्डाला फेम गाने की तर्ज पर ही है। गाने में आमिर एक महिला पहलवान की तारीफ करते दिख रहे हैं। इस फि ल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया। फि ल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फि ल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फ ोगट की वास्तविक कहानी है जिन्होंने कोई बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए तैयार किया और उनकी बेटियों ने कई गोल्ड मेडल जीते। कुछ दिन पहले फि ल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर की लोगों ने काफ ी सराहना की। फि ल्म का पहला डायलॉग प्रोमो भी जारी किया गया। उत्तरप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY