oner killing alwer rajasthan
oner killing alwer rajasthan

– घर से भागे युवक युवती की हत्या, इज्जत की खातिर हत्या का अंदेशा
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में एक आॅनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते कुछ दिन पहले घर से भागे युवक और नाबालिग लड़की की लाश आज मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की सिर कटी लाश रेल ट्रेक मिली तो उसका सिर पास ही एक खेत में मिला। वहीं नाबालिग लड़की की लाश भी एक सौ मीटर दूर एक खेत में पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस को अंदेशा है कि आॅनर किलिंग के चलते इनकी हत्या करके लाशें ट्रेक व खेत में डाल दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरु कर दी है। मरने वाले युवक का नाम मारकपुर गांव का राजवीर गुर्जर है, जिस पर आरोप है कि उसने गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया।

इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया। राजवीर पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। पुलिस और परिजन एक सप्ताह से दोनों की तलाश कर रहे थे। आज दोनों की लाश मिलने से हडकम्प मच गया। राजवीर की लाश रेलवे ट्रेक पर मिली है। धड़ पूरी तरह से शरीर से कटा मिला। सिर करीब एक सौ मीटर दूर एक खेत मिला है। वहीं लड़की की लाश भी पास ही खेत में मिली है। पुलिस को अंदेशा है कि किसी ने इनकी हत्या की है। इसे आॅनर किलिंग मानते हुए जांच में लगी है। पुलिस ने दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY