You Biswendra Chaudhary and general secretary Dilkhus Meena post Apex president Siwaiss
You Biswendra Chaudhary and general secretary Dilkhus Meena post Apex president Siwaiss

जयपुर. आप की छात्र ईकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ( सीवाईएसएस) ने अपेक्स चुनाव (राजस्थान यूनिवर्सिटी) में पहली बार अपनी ताल ठोकते हुए बुधवार को अपना पेनल उतारा. सीवाईएसएस राजस्थान में पहली बार छात्र संघ चुनाव लड़ने जा रही है और राजस्थान में करीब 70 कोलेजो में चुनाव लड़ रही है. इन सभी जगहों पर सीवाईएसएस ने अपना पूरा पैनल उतारा.

राजस्थान यूनिवर्सिटी अपेक्स चुनाव में सीवाईएसएस ने अध्यक्ष पद विश्वेन्द्र सिंह चोधरी, उपाध्यक्ष पद महारानी कॉलेज की रोमाना, महासचिव दिलखुश मीणा और सयुक्त सचिव पद पर रमेश गुर्जर को अपना प्रत्याशी घोषित किया. चारो ही उम्मीदवार साधारण परिवार से है.

-पुलिस लाठीचार्ज की निंदा

झुंझनू पीजी कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया के दोरान सीवाईएसएस कार्यकर्ताओ पर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सीवाईएसएस स्टेट कमेठी मेम्बर जवाहर शर्मा ने बताया की “ छात्रों पर लाठीचार्ज करवा राज्य सरकार छात्रों के लोकतंत्र की हत्या कर रही है और सीवाईएसएस की उपस्थिति से बोख्लाहत महसूस कर रही है. “पुलिस प्रशासन राज्य सरकार की सह पर कार्य कर छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है और विपक्षी छात्र संघ की मदद कर रही है . पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए कार्यकर्ता अभी झुंझनू के मेट्रो हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे है . इस लाठीचार्ज में केंद्रीय पर्यवेक्षक पंकज शर्मा को भी छोटे आई है.

LEAVE A REPLY