arvind

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली में होने जा रहे एमसीडी चुनाव में अस्सी फीसदी सीटें जीतने और आप का बोर्ड बनने का दावा किया है। आप के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने आंतरिक सर्वे किया है, जिसमें एमसीडी चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत हासिल होगी। पार्टी सर्वे के मुताबिक आप प्रत्याशी अस्सी फीसदी सीटें जीत रहे हैं। एमसीडी की 272 सीटों में से 218 सीटें आप जीतेंगी। खेतान ने यह भी दावा किया कि पार्टी के सर्वे में भाजपा को 39, कांग्रेस को आठ और सात सीटों पर निर्दलीय जीत रहे हैं। बीजेपी के एमसीडी चुनाव में भारी जीत के दावे पर खेतान ने कहा कि उनके दावे व सर्वे गलत है। आप भारी बहुमत के साथ जीतेगी। हालांकि यह भी कहा कि पंजाब में पार्टी के सर्वे गलत साबित हुए हैं। चुनाव में चैनल व मीडिया एजेंसी के सर्वे भी गलत होते रहे हैं।

LEAVE A REPLY