जयपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने बीस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। आप पहली पार्टी है, जो लगातार प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहा है। अब तक 82 प्रत्याशी पार्टी घोषित कर चुकी है। पार्टी की आठवीं सूची में हाल ही पार्टी में शामिल हुए किसान नेता रामपाल जाट टोंक से चुनाव लड़ेंगे। वहीं किसान महापंचायत में उनके साथी गिरिराज सिंह खंगारोत मालपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जाट आप घोषणा कमेटी के अध्यक्ष भी है। सूची ेमें मुकेश चंद गंगापुरसिटी से चुनाव लड़ेंगे तो डीडवाना से हाकिम खान, रानीवाड़ा से अमृत राजपुरोहित, हिंडौन से रोशन लाल, आहोर से दिनेश जैन, लोहावट से नाथूराम चौधरी, किशनगढ़ से उमराव चौधरी, गंगानगर से अमित कारगवाल, सांचोर से सवाई सिंह चौहान, मावली से पृथा डांगी, खींवसर से जेताराम डूडी, शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। जयपुर शहर की अधिकांश सीटों पर पहले ही टिकट घोषित हो चुके हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ से सुरेंद्र पाल बेनीवाल, तैयब अली फतेहपुर से तो सुच्चा सिंह रायसिंह नगर से प्रत्याशी है। सवाई माधोपुर से सतीश जैन. अलवर से अजय पूनिया, और जैतारण से ओमप्रकाश बेनीवाल झाडू के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।