AAP said big attack on PWD secretary

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी अश्वनी कुमार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी लीडर्स ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी समेत दूसरे अधिकारी दिल्ली में सीसीटीवी लगाने समेत कई बड़े प्रॉजेक्ट्स के काम को रोक रहे हैं, वहीं आप विधायक संजीव झा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने सीएम को लेटर लिखकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आप ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी के सेक्रेटरी दिल्ली में जानबूझकर विकास कार्यों को ठप कर रहे हैं। बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा है कि विभाग में सचिव पद पर बैठे अधिकारी के इशारे पर जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का जो फैसला लिया था, उसमें भी पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी ने अड़ंगा अटका दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि किन्हीं दो बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी ने इस प्रॉजेक्ट को भी रोका हुआ है। अपने लेटर में विधायक ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार में लगाम लगाने के लिए क्वॉलिटी अश्योरेंस यूनिट बनाई थी ताकि पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जाने वाले सारे कामों की गुणवत्ता की जांच करके ये यूनिट हर महीने रिपोर्ट दें लेकिन पीडब्ल्यूडी इस यूनिट को बंद कर दिया गया। विधायक संजीव झा ने कहा कि उनके इलाके में जहांगीरपुरी अस्पताल के सामने लोगों की मांग पर एक फुटओवर ब्रिज बनना था, जिसका एक साल पहले टेंडर भी हो चुका था लेकिन दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस प्रॉजेक्ट को अधर में लटका दिया है और इस पर कोई प्रगति नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी है कि फ्रांस की एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ही इस प्रॉजेक्ट को अधर में लटका दिया गया है। न केवल यही प्रॉजेक्ट बल्कि दिल्ली में चल रहे तकरीबन सभी प्रॉजेक्ट्स को इसी तरह से ठप किया हुआ है। झा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर इस पूरे मसले की शिकायत की है कि सरकार इस मसले को संज्ञान में लेते हुए पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी और विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

LEAVE A REPLY