जयपुर । राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास आज अपने सिविल लाईन्स स्थित खाचरियावास हाउस से सुबह 6:15 बजे पैदल पदयात्रा करते हुये अपने समर्थकों के साथ आराध्य देव ठाकुरश्री गोविन्ददेव जी मंदिर पहुंचे। प्रतापसिंह खाचरियावास अपने परिवार और कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ सिविल लाईन्स स्थित अपने घर से रवाना हुये तो समर्थकों द्वारा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी-हे नाथ नारायण वासुदेवा, हरे कृष्णा हरे कृष्णा-कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम-राम राम हरे हरे, वन्दे मातरम्, जय सियाराम की आवाज से पूरा रास्ता गुंजायमान रहा, लोग भजन-कीर्तन करते हुये पदयात्रा कर रहे थे। सिविल लाईन्स, सी-स्कीम, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बडी चैपड़ पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं और नागरिकों ने खाचरियावास का स्वागत किया। जगह-जगह से सैकडों लोग पदयात्रा में षामिल होते गये। इसके पश्चात 9:45 की झांकी में गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचकर प्रतापसिंह खाचरियावास ने अपने पिता लक्ष्मण सिंह षेखावत और पत्नि नीरज कंवर, पुत्र आदित्य एवं कृष्णवर्धन, भांजा दुष्यन्तराज सिंह चूण्डावत और कांग्रेस परिवार के सैकडों कार्यकतार्ओं के साथ आराध्य देव श्री गोविन्ददेव जी के दर्षन कर पूजा-अर्चना की।
खाचरियावास ने इस अवसर पर प्रेस को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनाव से पूर्व पदयात्रा कर गोविन्ददेव जी से कांग्रेस की सरकार बनाने और उन्हें जीताने का आषीर्वाद मांगा था। इससे पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष-राहुल गांधी जयपुर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अषोक गहलोत, प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट और खाचरियावास स्वयं ने श्री गोविन्ददेव जी से प्रार्थना करके विजयश्री का आषीर्वाद मांगा था और वो आषीर्वाद कांग्रेस की सरकार बनने से पूरा हो गया है। इसलिये भगवान श्रीकृष्ण का पुन: आषीर्वाद लेने पदयात्रा करके ठाकुरजी के दरबार में पहुंचे हैं।
खाचरियावास ने कहा कि अब कांग्रेस की सरकार धर्म के रास्ते पर चलकर राजस्थान का विकास करेगी। कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान और विद्यार्थी की मांगें जो घोषणा पत्र में षामिल की गई है वो पूरी की जायेंगी। प्रदेष की खुषहाली, समृद्धि, विकास, समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। जनता की चैपाल पर बैठकर जनता के बीच में जाकर कांग्रेस सरकार जनता के सपने पूरे करेगी। खाचरियावास ने सपरिवार पदयात्रा कर गोविन्ददेव जी मंदिर में ठाकुर जी के दर्षन किये और पुन: जनता की भलाई के लिये कार्यभार संभालने हेतु आशीर्वाद मांगा।