ABB India established solar powered electric charging center

नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग कंपनी एबीबी इंडिया ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग केंद्र स्थापित किया है। इन केंद्रों पर 400 ई-रिक्शा को चार्ज करने की सुविधा है। इन केंद्रों पर चार्जिंग ग्रिड से जुड़ी बिजली के मुकाबले 30 प्रतिशत सस्ती होगी। कंपनी ने आज एक बयान में कहा, एबीबी इंडिया जबलपुर में चार स्थानों पर ई-रिक्शा के लिये सौर ऊर्जा चालित चार्जिंग केंद्रों को अपने सौर इनर्वटर के जरिये प्रौद्योगिकी उपलब्ध करा रही है। बयान के मुताबिक ई-रिक्शा मालिकों को ग्रिड से जुड़ी बिजली से चार्ज करने में जहां 40 से 50 रुपये का शुल्क आता है वहीं एबीबी इंडिया द्वारा स्थापित सौर चार्जिंग केंद्रों पर यह लागत 30 रुपये है। इसमें कहा गया है कि सौर ऊर्जा चालित चार्जिंग केंद्रों से 400 ई-रिक्शा को सेवा दी जा सकती है। इससे रोजाना करीब 1,600 लीटर ईंधन और 37 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY