जयपुर। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे भारत वापसी हुई। अटारी बाघा चौकी पर हजारों लोगों ने भारत माता के जयकारों और वंदेमातरम की जय के साथ अभिनंदन का स्वागत किया। भारत में वापसी को लेकर देश में भी जबरदस्त उत्साह और जोश देखा गया। रात को जैसे ही अभिनंदन ने भारतीय सीमा में कदम रखा तो उनके समर्थन में वहां मौजूद हजारों लोगों ने अभिनंदन के जयकारे लगाए। देश में भी आतिशबाजी करके खुशियां जाहिर की गई। मिठाई बांटी।
कुछ देर बाद ही अटारी बाघा चौकी से अभिनंदन को विमान से दिल्ली ले जाया गया, जहां भारतीय एयरफोर्स, खुफिया एजेंसियां उनसे पाकिस्तान में उनके साथ हुए बर्ताव और पूछताछ के संबंध में बातचीत करेगी। अभिनंदन की वापसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदेमातरम कहकर स्वागत किया। दूसरे दलों के नेताओं ने भी अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की और भारतीय सेना को शुभकामनाएं दी।