मुंबई | 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में स्पेशल टाडा कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, मुस्ताफ डोसा, फिरोज अब्दुल रशीद खान, करीमुल्ला और ताहिर मरचेंट दोषी बतया है। अदालत ने इस मामले में अबू सलेम को 1993 बम ब्लास्ट की साजिश का दोषी मना है। 19 जून यानि सोमवार से दोषियों की सजा पर सुनवाई शुरू होगी।

LEAVE A REPLY