नई दिल्ली। तेज गर्मी के दौर में एयर कंडीशन की ठंडी हवा हर किसी के तन-मन को ठंडक से भर देती है। लेकिन जब बात एयर कंडीशन से आने वाले भारी भरकम बिल की आती है तो हर कोई पसोपेश में पड़ जाता है। लोगों के इसी पसोपेश को दूर करने के लिए अब विद्युत उपकरण बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन ने पहल करते हुए एक हाइब्रिड सोलर एसी बनाया है। जो सूरज की रोशनी से ऊर्जा लेकर ठंडी हवा देगा। इस एसी में बिजली की जरुरत नहीं पड़ेगी। वहीं यह एसी इकोफ्रेडली भी रहेगा। ताकि कार्बन डाई-ऑक्साइड के बढ़ते स्तर को कम कर करने में मदद मिल सके। वैसे पर्यावरण में बढ़ते कार्बन स्तर को कम करने व बाजार में पर्यावरण के अनुकूल एसी बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। इस लिहाज से वीडियोकॉन के इस एयर कंडीशनर को बाजार में उतारने का मकसद बाजार पर अपनी पकड़ को मजबूत कर हिस्सेदारी भी बढ़ाना है। वैसे देश में पहली बार किसी कंपनी ने इस तरह का काम अपने हाथ में लिया है, जिसने सोलर से चलने वाला एयर कंडीशनर बाजार में उतारा हो। यह बाजार में मौजूद एसी के बिल्कुल विपरीत है। इसे चलाने में एक पैसे की भी बिजली की खपत नहीं होगी। यह शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा पर निर्भर है। इसमें इस तरह की व्यवस्था भी की गई है कि जरूरत पडऩे पर आप इसे बिजली पर भी चला सकते हैं।
वीडियोकॉन के सीईओ (एसी डिविजन) संजीव बक्शी की ने बताया कि देश में एसी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इस बार उसने बाजार ने एक हाइब्रिड एसी उपलब्ध कराया है। इस एसी का सोलर पैनल 25 वर्ष की लीनियर पावर आउटपुट वारंटी एवं 10 वर्ष की पैनल वारंटी से युक्त है। ग्राहक को राहत देने वाली बात यह है कि अगर वे इस एसी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें किसी तरह के बिल की टेंशन नहीं मिलेगी।

LEAVE A REPLY