ACB keeps bribe hand painted by CI
आबकारी सीआई ललित विश्नोई, लिपिक रामेश्वर व नौकर को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा, बीकानेर एसीबी की कार्रवाई
जयपुर। भ्रष््टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को बीकानेर जिले में कार्यरत आबकारी निरीक्षक को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एक मामले के निपटारे को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी। बीकानेर एसीबी एसपी ममता विश्नोई और एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में निरीक्षक ललित विश्नोई के अलावा आबकारी विभाग के लिपिक रामेश्वर व उनके रिश्तेदार नौकर को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से आबकारी विभाग में हडकम्प मच गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पकड़े गए ललित विश्नोई व लिपिक रामेश्वर के घर पर भी एक टीम सर्च के लिए भेजी है। उनके कार्यालय व घरों की तलाशी ली जा रही है। ललित विश्नोई आबकारी विभाग के एक मामले को निपटाने को लेकर पचास हजार रुपए की मांग कर रहा था। बाद में मामला 35 हजार में तय हुआ। पीडित पक्ष ने इसकी सूचना बीकानेर एसीबी को दी। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने आज आबकारी कार्यालय में ही 35 हजार रुपए लेते हुए ललित विश्नोई, रामेश्वर व रिश्तेदार नौकर को धरा।

LEAVE A REPLY