ACB screws on the engineer of the Housing Board, all the floating real estate is being explored

जयपुर। भ्रष्टाचार किस कदर बढ़ता जा रहा है इस बात पर लगभग रोज ही और हर गली मौहल्ले और चौराहे पर चर्चा होती ही रहती है। अखबारों में भी पढ़ने को मिलता है फिर भी लोग जिम्मेदार पर पर बैठ कर ऐसा घिनौना काम करने से बाज नहीं आते। अभी कुछ दिन पूर्व ही एसीबी ने जेडीए में बाबू मुकेश मीणा को भी ऐसे ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में पकड़ा था। आज एसीबी ने हाउसिंग बोर्ड के एक इंजीनियर के यहां छापा मारा। छापा आय से अधिक संपत्ति के मामले में मारा गया है। एसीबी की दो टीमों ने इंजीनियर के मानसरोवर व अन्य ठकानों पर कार्रवाई की।

एसीबी ने हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर सुभाष यादव के मानसरोवर स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर छापे मारे। सुभाष के मानसरोवर स्थित घर पर एसीबी की आठ सदस्यों की एक टीम ने सुबह छह बजे छापा मारा। एसीबी की एक अन्य टीम ने सुभाष के अन्य ठिकानों पर छापे मारे। टीम ने सुभाष की चल व अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज खंगाले। एसीबी सूत्रों के अनुसार उनकी वेबसाइट पर सुभाष यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। जांच करने पर शिकायत को सही पाया गया। अब जांच में इस बारे में खुलासा होगा। शुरूआती जांच में सुभाष के जयपुर में और भी जगह अचल संपत्ति मिली है।

LEAVE A REPLY