नई दिल्ली। आखिरकार आम आदमी पार्टी से निष्कासित व दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की नींद टूट ही गई। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीबी) ने आप पार्टी संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल के साढू सुरेन्द्र कुमार बंसल के आवास पर छापा मारा। पीडब्ल्यूडी महकमे में घोटाले के आरोप में एसीबी ने बंसल के आवास को खंगाल डाला। एसीबी ने बंसल सहित दो अन्य पवन कुमार व कमल कुमार के घर को भी खंगाला। यहां से एसीबी की टीम घोटाले के संबंधित दस्तावेज बरामद कर अपने साथ ले गई। इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। जिनमें से एक केजरीवाल के दिवंगत साढू सुरेन्द्र बंसल के खिलाफ थी। बता दें कपिल मिश्रा ने मंत्री पद से हटने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला था। मिश्रा ने आप सरकार के घोटालों की फेहरिश्त को उजागर किया था, उनमें दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन व सीएम के रिश्तेदार बंसल का नाम खुले में नाम लिया था। जिस दिन कपिल मिश्रा ने बंसल का नाम लिया उसी दिन दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हो गया था। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान बंसल के आवास से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। जो दस्तावेज बरामद किए वे घोटाले से संबंधित हो सकते हैं। हालांकि एसीबी ने इस मामले में अभी कोई बयान सार्वजनिक नहीं किया है। एसीबी की कार्रवाई के बाद अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतों का ग्राफ बढ़ता ही नजर आ रहा है।
–
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।