Our Metro will run fast in Parco, the journey will be easy

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण के काम में तेजी लाकर इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। छोटी चैपड़ और बड़ी चैपड़ पर चल रहे भूमिगत कार्यों को जल्द पूरा कर चार दीवारी क्षेत्र में मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए आवश्यक सुरक्षा जाँच और प्रमाणीकरण का काम भी समय पर पूरा किया जाना चाहिए ताकि अगस्त 2018 तक ट्रेन को बड़ी चैपड़ स्टेशन तक बढ़ाया जा सके। उन्होंने मेट्रो के दूसरे चरण के लिए डीपीआर के काम को तेज गति से बढ़ाने पर जोर दिया ताकि इस पर वास्तविक निर्माण कार्य शुरू हो सके। राजे सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर मेट्रो के संचालन की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी विकास मुकेश शर्मा ने जयपुर मेट्रो के संचालन, यात्रियों की संख्या, राजस्व की स्थिति, भूमिगत स्टेशनों के निर्माण कार्यों और भविष्य की रूपरेखा पर प्रस्तुतीकरण दिया।

उन्होंने बताया कि संचालन के पहले 26 महीनों में जयपुर मेट्रो का यात्री भार चेन्नई और बंगलूरु मेट्रो से अधिक है, जबकि उन शहरों की जनसंख्या जयपुर से कहीं अधिक है। मुख्यमंत्री ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ दूसरे स्रोतों से राजस्व वृद्धि का भी सुझाव दिया। उन्होंने चांदपोल मेट्रो स्टेशन के भवन पर अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर शॉपिंग मॉल और पार्किंग आदि की अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करके आय बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। बैठक में मेट्रो स्टेशनों पर और उनके आस-पास विज्ञापन और शॉपिंग स्पेस आदि को लीज पर देकर राजस्व बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री डीबी गुप्ता, जयपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY