झालावाड़। थाना डग पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने तथा दुष्कर्म करने के मामले के आरोपी भवानीपुरा निवासी रमेश मेघवाल पुत्र नगा लाल को गुरुवार को भवानीपुरा -भड़का के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 15 अप्रैल को पीड़ित नाबालिग ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि बीती रात बाथरूम जाने के लिए वह कमरे से बाहर निकली तो रमेश मेघवाल उनके घर की टापरी पर चढ़ गया और उसे नशीली दवा सुंघा दी। बेहोश हो जाने पर वह उससे खाल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसपी सेन ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर अपहरण, रेप व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन व सीओ गंगधार प्रेम कुमार के सुपर विजन तथा थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में थाना डग से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रमेश मेघवाल को भवानीपुरा -भड़का की जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY