उत्तर प्रदेश. आरोपी अमन सक्सेना को गुजरात एटीएस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार किया है। उसके पिता का कहना है कि उसने आईआईटी से पढ़ाई की है और अब मानसिक विक्षिप्त हो गया है। गुजरात एटीएस ने शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बदायूं के आदर्श नगर में रहने वाले इस अमन सक्सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ को ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पीएमओ को ई-मेल भेजने में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का भी शामिल है। गुजरात एटीएस ने उसे पकड़कर सिविल लाइंस थाने लाई थी, जहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। आरोपी बरेली के राजर्षि इंजीनियरिंग कॉलेज से जी.टी.आई की पढ़ाई की है। इसके बाद मुंबई से आईआईटी किया है। मोहल्‍ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने अमन को कई साल से नहीं देखा। वह कब आता और कब जाता, यह किसी को नहीं पता है।

LEAVE A REPLY